Sports
Jasprit Bumrah Injury Update: ब्रिस्बेन में कंगारू बल्लेबाज बुमराह की आग उगलती गेंदों का करेंगे सामना? फिटनेस पर विक्रम राठौर का आया बड़ा बयान



जसप्रीत बुमराह: (Photo Credit: Getty Image)
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इसपर अब भी संशय बरकार है. इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने उनके चोट पर जवाब देते हुए कहा है कि बुमराह इस समय पूरी तरह से फिट नहीं है, हालांकि मेडिकल टीम बुमराह के साथ बनी हुई है. उन्होंने आगे बताया कि गाबा टेस्ट के लिए प्लेइंग एलेवेन की घोषणा मैच से ठीक पहले की जाएगी. इसी के साथ विक्रम राठौर ने यह भी बताया कि बुमराह की फिटनेस पर मैच के दिन यानि शुक्रवार को ही पता लग पाएगा. अगर बुमराह फिट हैं और खेल सकते हैं तो उन्हें जरुर टीम में शामिल किया जाएगा.
बता दें की सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को एबडोमिनल स्ट्रेन की शिकायत आई थी. बुमराह ने देश के लिए तीसरे टेस्ट मैच में उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल तीन विकेट चटकाए थे. ऐसे में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के बाद आगे उनकी भी चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा.
Medical team is working with him. We’ll need to wait till tomorrow morning to know how fit he is, whether he will be able to play or not. If he can play, he will play but if he can’t, of course, he won’t: Team India’s batting coach Vikram Rathour, on Jasprit Bumrah #AUSvIND pic.twitter.com/zyx0PIpR6S
— ANI (@ANI) January 14, 2021
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: सभी को याद है 2003 में गांगुली का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ना, मगर इन तीन बल्लेबाजों ने भी गाबा में लगाए हैं शतक
बुमराह ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जहां कैमरून ग्रीन और कप्तान टिम पेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर खतरनाक साबित हो रहे ग्रीन को 84 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.
बात करें चौथे टेस्ट मैच के बारे में तो दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 4.30 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण 5 बजे से किया जाएगा.