Lifestyle
Makar Sankranti 2021 New Rangoli Ideas: मुग्गुलू डिजाइन से लेकर कलश, फुल और उत्तरायण थीम पर आधारित ये आकर्षक रंगोली स्टाइल्स से मनाएं ये त्योहार



मकर संक्रांति स्पेशल रंगोली (Photo Credits: Instagram)
Makar Sankranti 2021 New Rangoli Ideas: साल 2021 की शुभ शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ वर्ष का पहला त्योहार मकर संक्रांति भी आ चूका है. पूरे देश में इस फेस्टिवल को बड़े ही प्रेम और उल्हास के साथ मनाया जाता है. भले ही देशभर में इसे अलग-अलग नाम से जाता है और मनाया जाता है लेकिन इसे लेकर सभी के भाव एक हैं. लोग मिलजुलकर इस त्योहार को आपस में मनाते आए हैं.
बताया जाता है कि ये त्योहार भी कई शुभ योग लेकर आता है और इसी के चलते इन दिन इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का महत्त्व आम दिनों से कई ज्यादा होता है. इस दिन किये गए दान-धर्म के काम से इश्वर प्रसन्न होते हैं और लोगों को यश और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इस त्योहार को लेकर लोग घर में भी सजावट रखते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे दिलचस्प रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं जिसके जरिए आप भी अपने घर की रोनक बढ़ा सकते हैं और साथ ही इस फेस्टिवल पर अपने घर के द्वार और आंगन को सजा सकते हैं.
पोंगल 2021 के लिए मुगुलू डिजाइन:
मकर संक्रांति के नए रंगोली डिजाइन
मकर संक्रांति के लेटेस्ट रंगोली डिजाइन
पोंगल पॉट कोलम
पोंगल 2021 कोलम डिजाइन्स
मकर संक्रांति 2021 डिजाइन
बता दें कि इस त्योहार मो मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बेहद शानदार ढंग से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के मौके पर लेटेस्टली हिंदी की ओर से आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं.