Entertainment
Kirti Kharbanda का बॉयफ्रेंड Pulkit Samrat के लिये छलका प्यार, कहा- I Love You



कृति खरबंदा (Photo Credits: Instagram)
अभिनेता पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपने आधुनिक परिवार की तस्वीर पोस्ट की, जिसपर उनकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री प्रेमिका कृति खरबंदा (Kirti Kharbanda) ने इस पर रोमांटिक टिप्पणी की. पुलकित ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में पुलकित, कृति और उनके विस्तारित परिवार को दिखाया गया है.
पुलकित ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “2021 माई मॉडर्न फैमली. यह प्यार करते हैं, लड़ते-झगड़ते हैं. हम एक दूसरे के उपर हंसते हैं. हम साथ में कुछ अच्छा होने का जश्न मनाते हैं और कुछ बुरा होने पर एक दूसरे में बांट लेते हैं. और आखिरी में हम दोनो ‘हम’ हो जाते हैं. जोकि बहुत जरुरी चीज है. हैशटैग ग्रेटिट्यूड. हैशटैग फैमली. हैशटैग फैमली लव. हैशटैग मॉडर्न फैमली. इस पोस्ट पर कीर्ति ने कॉमेंट में लिखा, “आई लव यू.” यह भी पढ़े: कीर्ति खरबंदा के साथ रिलेशनशिप पर पुलकित सम्राट ने किया ये खुलासा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति खरबंदा देवांशु सिंह निर्देशित फिल्म ’14 फेरे’ में विक्रांत मैसी के साथ नजर आएगी. इसके अलावा ख़बरों की माने तो सलमान के बैनर तले बनी रोहित नैय्यर निर्देशित फिल्म ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ में पुलकित सम्राट के साथ नजर आएगी.